उत्तर प्रदेश के संभल में 18 नवम्बर से लापता राहुल की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. राहुल की हत्या मेरठ के सौरभ की तर्ज पर उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने की थी. दोनों ने साजिश के तहत हत्या के दो दिनों बाद राहुल की गुमशुदगी दर्ज करवाई. दोनों ने राहुल की लाश को ग्राइंडर से काटकर अलग-अलग पॉलिथीन में भरकर फेंक दिया. लेकिन 27 दिन बाद एक लाश का कुछ हिसा नाले में बरामद होने पर पुलिस का शक गहराया, जिस पर रूबी से पूछताछ में वह टूट गयी और जुर्म क़ुबूल कर लिया.
#murdernews #upnew #sambhal #latestupdates #abpnews #india