17 hrs - Translate

बेंगलुरु से 1900 किलोमीटर की यात्रा कर प्रभु राम की एक भव्य तंजावुर शैली की पेंटिंग अयोध्या पहुंच गई है। 800 किलोग्राम वजनी और 10 फीट ऊंची इस विशेष कलाकृति को बेंगलुरु की कलाकार डॉ. जयश्री फणीश ने लगभग 9 महीने में तैयार किया है। इसे शीशम की लकड़ी के फ्रेम में 24 कैरेट सोने, हीरे, पन्ने, मोती और माणिक जैसे कीमती रत्नों से सजाया गया है।
इस कलाकृति की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई गई है। भारतीय डाक विभाग की लॉजिस्टिक सेवा के जरिए इसे सुरक्षित अयोध्या लाया गया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। इसे राम मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के पास संत तुलसीदास मंदिर के समीप स्थापित किया गया है, जहां भक्त अब इसके दर्शन कर सकेंगे।

image