17 hrs - Translate

वर्किंग वुमन हो या घर में काम करने वाली महिला घर की परिवार की जिम्मेदारियां को पूरा करते-करते हम यह भूल जाते हैं कि हमारे खुद के सपने क्या है आजकल जहां कुछ लोग पेडीक्योर और मैनीक्योर करवाने में व्यस्त है वही हम मम्मी या सोचती हैं कि अरे छोड़ो कुछ नहीं करना शादी में भी ऐसे ही निकल जाते हैं कोई फंक्शन हो फटाफट साड़ी पहनी निकल गई क्योंकि भैया घर में काम बहुत होता है अक्सर हम महिलाओं की कहानी यह है कि बाल धोने के बाद वह बाल कंघी कब होंगे हमें यह भी नहीं पता होता क्योंकि जिम्मेदारियां इतनी बढ़ गई है की फुर्सत नहीं है सांस लेने की भी हमारे हाथों पर इतने निशान हो गए हैं कि पता नहीं वह कब खत्म होंगे
और फिर भी अक्सर सुनने कोई मिल जाता है कि pura din घर में करती क्या हो ?
कड़वा है लेकिन सच तो यही है
#fbpost2025シ #holidayfood

image