23 часы - перевести

🚩 नमन है भारत की इन वीरांगनाओं को! 🙏
​इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत भूमि पर संकट आया, हमारी मातृशक्ति ने तलवार उठा कर दुश्मनों को धूल चटाई है। चाहे झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई हों, कित्तूर की रानी चेनम्मा हों, या राजमाता जीजाबाई – इन वीरांगनाओं का साहस और बलिदान हमें आज भी प्रेरणा देता है।
​यह केवल रानियाँ नहीं, बल्कि भारत के स्वाभिमान की रक्षक थीं। आइए, आज हम सब मिलकर इन महान आत्माओं को नमन करें। 🇮🇳
​जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।
#bharatkibeti #warriorqueens #indianhistory #narishakti

image