बांग्लादेश इन दिनों भारी ऊर्जा संकट के मुहाने पर खड़ा है. वहां की मौजूदा सियासी हलचल और भारत के खिलाफ हो रही बयानबाजी के बीच एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि बांग्लादेश की ‘रोशनी’ की डोर काफी हद तक भारत के हाथों में है. अगर कूटनीतिक रिश्तों में थोड़ी भी खटास बढ़ी और इसका असर व्यापार पर पड़ा, तो पड़ोसी मुल्क का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब सकता है. हालात यह हैं कि वहां की बिजली आपूर्ति के लिए भारत अब सिर्फ एक पड़ोसी नहीं, बल्कि एक ‘लाइफलाइन’ बन चुका है.
Story Link In Comment Box👇
#bangladesh #india #world #electricitycrisis #tv9card