3 ore - Tradurre

बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात करती नजर आ रही हैं। शो खत्म होने के बाद जहां अन्य कंटेस्टेंट्स पार्टियों में व्यस्त हैं, वहीं तान्या आध्यात्मिक शांति के लिए वृंदावन पहुंचीं।
तान्या ने सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो साझा किया, जिसके बैकग्राउंड में ‘राधा राधा’ भजन बज रहा है। उन्होंने कैप्शन में परिवार के साथ महाराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने की बात लिखी और अपनी दिवंगत बड़ी मामी को याद करते हुए एक इमोशनल नोट भी शेयर किया। इस भावुक पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया, जबकि वीडियो में तान्या बेहद शांत और खुश नजर आ रही हैं।
#tanyamittal #biggboss19 #vrindavan #premanandjimaharaj #atcard #aajtaksocial

image