3 horas - Traducciones

सिर्फ 16 साल की उम्र में इस लड़के ने बहादुरी की मिसाल कायम कर दी। जब उसने लड़कियों से भरी एक कार को नदी में गिरते देखा, तो बिना एक पल सोचे वह खुद नदी में कूद गया। तेज़ बहाव और खतरे के बावजूद उसने कार में फंसी तीनों लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इतना ही नहीं, उसने एक संघर्ष कर रहे पुलिस अधिकारी की भी मदद की। इस तरह उसकी हिम्मत और सूझबूझ से कुल चार लोगों की जान बच गई।
#realhero #teenhero #bravery #courage #lifesaver #heroicact

image