सौरभ एक मजदूर का लड़का था ।पिता दिन रात मेहनत मजदूरी करते थे ।सौरभ का घर आशिया के घर से कुछ ही दूरी पर था ।सौरभ आशिया को आते जाते देखता और उससे प्यार करने लगा था ।आशिया भी सौरभ को देखकर मुस्कुरा दिया करती मतलब लाइन कीलियर था ।फिर आशिया के घर वाले आशिया के शादी अपने ही मामा के बेटे जावेद खान से ठीक कर दिए।आशिया को यह रिश्ता मंजूर नहीं था उसने सौरभ से अपना प्यार का इजहार किया और घर से भागकर मंदिर में शादी रचाई ।आशिया मुस्लिम धर्म छोड़ सनातन धर्म अपनाई ।शादी की बधाई नहीं दोगे 💕💖💗💓💞💝💟💠💡🔥💫💥🎉👏💏👫💕 #photo #vairalphoto #trendingphoto #photographychaillenge #photochaillenge