23 ore - Tradurre

जो सच कभी पर्दे पर कहानी लगा था, आज वही आग बनकर सड़कों पर जलता दिख रहा है…
जिन लोगों ने कभी ‘कश्मीर फाइल्स’ को सिर्फ एक फिल्म समझकर नज़रअंदाज़ कर दिया था, उनके लिए आज की तस्वीरें एक कड़वी चेतावनी हैं, क्योंकि वर्तमान में बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है वह किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं बल्कि ज़िंदा हकीकत है, जलते घर, सहमे चेहरे, मासूमों की चीखें और भीड़ के बीच खड़े सवाल—कि क्या इतिहास खुद को दोहराता है या हम उसे दोहराने देते हैं, राजनीति की आग में इंसानियत कैसे झुलसती है और जब नफरत को भीड़ का समर्थन मिल जाता है तो सबसे पहले सच, शांति और मासूम लोग ही जलते हैं, यह तस्वीरें सिर्फ एक देश की नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए आईना हैं जो पूछ रही हैं कि क्या हमने अतीत से कुछ सीखा भी है या फिर अगली ‘फाइल’ बनने का इंतज़ार कर रहे हैं।
#bangladeshcrisis #humanityfirst #historyrepeats #truthhurts #realitycheck #violence #peace #learnfromhistory

image