23 ساعة - ترجم

जेम्‍स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' भारत में भले ही 'धुरंधर' के आगे अपने पंख ज्यादा पसार नहीं पा रही, लेकिन वर्ल्‍डवाइड कमाई में इसने भूचाल ला दिया है। तीन दिनों के पहले वीकेंड में ही यह फिल्‍म दुनियाभर में 3100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। जी हां, दिलचस्‍प बात यह है कि इस फिल्‍म का बजट 400+ मिलियन डॉलर यानी करीब 3600 रुपये है। इतना ही नहीं, ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 'अवतार 3' ने 3 दिनों में कमाई के 11 नए रिकॉर्ड भी बना लिए हैं।
'अवतार' फ्रेंचाइज अपने अद्भुत विजुअल्‍स के लिए जाने जाते हैं। पैंडोरा और नावी की कहानी वाली यह फिल्‍म सीरीज अपने रनटाइम को लेकर भी चर्चा में रहती है। यहां यह जानना भी जरूर है दुनियाभर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ‍िल्मों की लिस्ट में नंबर 1, नंबर 3 और नंबर 4 पर डायरेक्‍टर जेम्‍स कैमरून हैं।

image