2 d - перевести

लखनऊ: पालतू कुत्ते के लंबे समय से बीमार होने के कारण दो सगी बहनों ने लखनऊ में अपनी जान दे दी। जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता बीमार था और उसके ठीक न होने पर दोनों बहनें डिप्रेशन में आ गईं। एक महीने से बीमार पालतू कुत्ते के सही न होने से सगी बहनें डिप्रेशन में आ गई थी। उसे खो देने के डर से दोनों बहनों फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली। एक की मौत अस्पताल पहुंचते ही हो गई, जबकि दूसरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हंसते-खेलते घर में एक साथ उठी दो अर्थियों ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।
पारा थाना के जलालपुर के दोदाखेड़ा गांव की 24 वर्षीया राधा सिंह व 22 वर्षीय जिया सिंह ने फिनायल पी लिया है। ग्रेजुएशन के बाद दोनों परिवार के साथ रहती थीं। भाई वीर सिंह ने बताया कि दोनों बहनों ने घर में जर्मन शेफर्ड नस्ल का एक डाग पाल रखा था, जिसका नाम टोनी है। टोनी एक महीने से बीमार चल रहा था। उसका लगातार इलाज कराया जा रहा था, लेकिन हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। इसी बात को लेकर दोनों बहनें बेहद परेशान और डिप्रेशन में थीं।
#lucknow #dog

image