ये कहानी है झारखंड के गिरीडीह की जहां एक आदमी अपने ससुराल में जेसीबी चला देता 😀 अब कहिए कोई बहुत बड़ा कारण होगा तब ना, ना तब हर कोई ससुराल में अच्छा संबंध और अच्छा इमेज चाहता है। हुआ यूं कि महिला की शादी जब हुई वो ससुराल पहला बार आई गई, फिर जब दुसरे बार आई तो काम करना पड़ता... अब ससुराल भी काम करने की चीज होती है..वो भाग भाग कर मायके आ जाती..पति परेशान इस बार जब आई तो पति लेने गया व़ो आने को तैयार नहीं बस चला दिया गुस्से में जेसीबी 😀 एक तरफ पत्नी का कहना है कि पति दारू पीता था..
अब दो बात निकल के आती आजकल जब लड़कियों की शादी होती वो सपने में अक्षरा-नैतिक, विराट-अनुष्का जैसा चाहते.. मां बाप अपनी हैसियत से बढ़ लड़का सबका खोजते लेकिन लड़की खुद को तान्या मित्तल जैसे कहती कि हम तो चांदी की ग्लास में पानी पीते.. जबकि रियल दुनिया में देखा जाए लड़की हो या लड़का दोनों को सारा काम खुद देखना होता.. पहले वाला जमाना गया कि सास ननद है पिस रहे अब दोनों पति-पत्नी हैं फिर भी चाहते काम ना करें..
दुसरा दारू मेरे हिसाब से ये पीना गलत नहीं है, हां पी कर मार पीट करें तो तुम भी बदले में मारो..अबला नारी का ढोंग कब तक करना..
नोट- अब इन दोनों का असली मामला क्या है पता नहीं.. हो सकता बेचारा पति बेइंतहा मोहब्बत करता हो बीबी को कद्र नहीं..