1 d - Traduzir

भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल, जिन्हें सोशल मीडिया पर “ऑन रोड इंडियन” के नाम से जाना जाता है, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उसने दावा किया कि चीन में उसे क़रीब 15 घंटों तक हिरासत में रखा गया. क्योंकि उसने अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी टिप्पणी की थी. इस पूरे अनुभव को अनंत ने साझा करते हुए बताया कि उन्हें किन-किन परेशानियों का सामने करना पड़ा
अनंत के अनुसार, 16 नवंबर को एयरपोर्ट पर उन्हें चीनी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. कई घंटों तक उससे कोई बातचीत नहीं की गई. साथ ही बाथरूम भी नहीं जाने दिया जा रहा था. कई बार पानी मांगने के बाद थोड़ा सा पानी पीने के लिए दिया गया. इतना ही नहीं, चीनी अधिकारियों ने बैग भी चेक किए. जिसमें कुछ भी अवैध नहीं मिला. हिरासत में लेने के 15 घंटे बाद और लंबी पूछताछ के बाद छोड़ा गया.
#indianblogger | #anantmittal | #viralnews | #atcard | #aajtaksocial

image