रामगढ़िया सिख परिवार से निकलकर राष्ट्र के सर्वोच्च पद तक पहुँचे ज्ञानी ज़ैल सिंह का जीवन संघर्ष और संकल्प की मिसाल है।
राजस्व व कृषि मंत्री के रूप में भू-सुधार लागू कर किसानों के हक़ मज़बूत किए।
पंजाब के मुख्यमंत्री रहते हरित क्रांति को बढ़ावा दिया और औद्योगिक विकास की नींव रखी।
राष्ट्रपति पद पर रहते हुए पॉकेट वीटो जैसे संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक संतुलन का उदाहरण प्रस्तुत किया।
उनकी पुण्यतिथि पर दूरदर्शन परिवार उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
#gianizailsingh #7thpresidentofindia #greenrevolutio