1 d - Vertalen

राम के नाम पर सर्वस्व लुटाने वाले को सैल्यूट 🫡 साधुवाद♥️
कर्नाटक के एक गुमनाम भक्त ने अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये की, सोने और रत्नों (हीरा, पन्ना, माणिक, मोती, नीलम) से जड़ी 10 फीट ऊंची, 500 किलोग्राम की भगवान राम की एक भव्य प्रतिमा दान की है, जो दक्षिण भारतीय शिल्पकला शैली में बनी है और मंदिर परिसर में स्थापित की जाएगी,
जय श्री राम..!!

image