8 uur - Vertalen

गुजरात के सूरत में रौंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है। 10वीं मंजिल से गिरा बुजुर्ग जो 8वी मंजिल की लोहे की खिड़की में फंस कर उल्टा लटक गया। बुजुर्ग को 8वी मंजिल पर उल्टा लटका देख बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। फौरन दमकल विभाग को जानकारी दी गई। सूचना के बाद दमकल कमियों ने रेस्क्यू कर बचा लिया। बुजुर्ग को बचाने के लिए बिल्डिंग के नीचे सेफ्टी जाली पकड़कर 10 से अधिक दमकलकर्मी खड़े हो गए। इसके बाद दूसरे दमकलकर्मी 8वी मंजिल पर पहुंचे और पहले बुजुर्ग को कपड़ों में बांध दिया। ताकि नीचे गिरने का कोई खतरा न हो। बाद में लोहे की ग्रिल को काटकर बुजुर्ग को अंदर खींच लिया। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद बुजुर्ग का रेस्क्यू खत्म हुआ और उन्हें अस्पताल भेज दिया।
#gujarat #surat

image