18 uur - Vertalen

गौ माता भारतीय संस्कृति में पूज्य होने के साथ-साथ ग्रामीण जनों की समृद्धि व शिशुओं के पोषण का माध्यम भी हैं। मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश सरकार गोवंश संरक्षण व संवर्धन की दिशा में निरंतर सराहनीय कार्य कर रही है।
आज रीवा में 'बसामन मामा गोवंश वनविहार' का भ्रमण कर गोशाला, गो-आधारित प्राकृतिक कृषि व संबंधित सुविधाओं का अवलोकन किया। प्राकृतिक खेती के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को समृद्ध बनाने का यह एक सफल प्रयोग है।

image