5 horas - Traducciones

आज सिख धर्म के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक और अद्वितीय वीरता के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म, न्याय और मानवता की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका संदेश आज भी समाज को साहस, समानता और राष्ट्रभक्ति की राह दिखाता है। इस पावन अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

#gurugobindsinghji #prakashparv

image