2 d - übersetzen

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां बकाया किराया न दे पाने पर मकान मालिक ने एक महिला को उसके पति के शव के साथ घर से निकाल दिया। मृतक विनोद कुमार रिक्शा चालक थे और बीमारी के चलते कानपुर के अस्पताल में उनका निधन हो गया था । दंपति निसंतान था और गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
इस संकट की घड़ी में पड़ोसियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। स्थानीय निवासी संजय सिंह ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई। मौके पर पहुंचे नगर पालिका प्रतिनिधियों ने महिला को नया कमरा, छह महीने का अग्रिम किराया और राशन मुहैया कराया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

image