2 d - перевести

सीतापुर में चप्पल न बदलने पर उपभोक्ता फोरम ने लिबर्टी शोरूम के मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने एसपी अंकुर अग्रवाल को शोरूम मैनेजर को गिरफ्तार करके 2 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।
दरअसल, 6 महीने की वारंटी के बाद भी चप्पल एक महीने में ही टूट गई। शिकायत पर शोरूम मैनेजर ने पहले टरकाया, फिर चप्पल तो रख लिया। न ही दूसरी चप्पल दी और ना ही पैसे लौटाए। इसके बाद उपभोक्ता फोरम ने शोरूम मैनेजर को नोटिस दिया, लेकिन वह पेश नहीं हुए। अवहेलना पर कोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया।
#slippers #sitapur #warrant | #zeenews

image