2 د - ترجم

उन्नाव कांड में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुलदीप सेंगर के समर्थन में खुलकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत हुई है, मैं उसका स्वागत करता हूं. सेंगर के साथ अन्याय हुआ था, उनके साथ खड़यंत्र हुआ था, जैसे मेरे साथ विश्व व्यापी खड़यंत्र हुआ था" उन्होंने आगे कहा कि "उनके खिलाफ भी खड़यंत्र रचा गया था, लेकिन जनता उनके साथ खड़ी हो गई और वे उससे बाहर निकल आए, जबकि सेंगर ऐसा नहीं कर पाए"
#kuldeepsinghsengar #unnaocase #brijbhushansharansingh

image