1 d - Translate

वीर श्रवण की हिम्मत और जज़्बे के लिए उसे सम्मान मिला है

बॉर्डर से सटा गांव… पूरा गांव डर से सहमा रहा, लेकिन 10 साल का श्रवण बिना डरे जवानों की सेवा करता रहा.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिसाइल और रॉकेट के हमलों के बीच, लोग अपने घरों में छिप गए थे। लेकिन 10 साल के श्रवण सिंह ने अपनी जान खतरे में डालकर सैनिकों की मदद की। वह रोज़ सेना की चौकी तक जाकर जवानों को पानी, दूध, चाय, बर्फ और अन्य जरूरी सामान पहुंचाता रहा।

image