3 uur - Vertalen

राजस्थान के माउंट आबू से एक बेहद शर्मनाक और परेशान करने वाली घटना सामने आई है।

दिलवाड़ा जैन मंदिर के बाहर प्रतीक्षा कर रही एक महिला भक्त के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बेहद आपत्तिजनक हरकत की। आरोप है कि शख्स मोबाइल कैमरे से महिला के पैरों की ज़ूम कर चोरी-छुपे तस्वीरें ले रहा था।

महिला को जब शक हुआ तो उसने साहस दिखाते हुए उससे फोन की गैलरी दिखाने को कहा। गैलरी में अपनी तस्वीरें देखकर वह भड़क गई और मौके पर ही उसका विरोध किया। इस पूरी झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

वीडियो में महिला साफ तौर पर सवाल करती दिख रही है। मेरी फोटोज़ क्यों ले रहे हो?
दबाव पड़ने पर आरोपी ने तस्वीरें डिलीट तो कर दीं, लेकिन बाद में मुकरने की कोशिश भी की।

मंदिर जैसे पवित्र स्थान के पास हुई यह घटना महिला सुरक्षा और निजता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ऐसी मानसिकता के खिलाफ सख्त कार्रवाई ज़रूरी है।

image