3 d - Tradurre

ओडिशा से बड़ी खबर 💰⚠️

ओडिशा में देश की अब तक की सबसे बड़ी आयकर कार्रवाई सामने आई है। अधिकारियों ने करीब 10 दिनों तक चली छापेमारी के दौरान 36 नोट गिनने की मशीनों की मदद से लगभग 352 करोड़ रुपये जब्त किए। इस कार्रवाई को काले धन के खिलाफ बेहद सख़्त और निर्णायक कदम माना जा रहा है, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा है।

image