18 hrs - Translate

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में भी बाघ का खौफ देखने को मिल रहा है। यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे बेल्दी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाघ को पहले खेत में बैठे देखा गया और कुछ ही देर में वह गांव की आबादी में घुस आया। बाघ की मौजूदगी की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर सहम गए, जबकि कई ग्रामीण उत्सुकता में दूर से ही बाघ को देखने जुट गए। बाघ के बिस्तर पर बैठे रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।