4 heures - Traduire

मध्य प्रदेश के शुजालपुर में 3री कक्षा की छात्रा चेरी नायक का स्कूल बैग ऑटो में छूट गया था। बैग में होमवर्क और किताबें होने के कारण बच्ची परेशान होकर अपने पिता के साथ थाने पहुंची और मदद मांगी। एसडीओपी निमिष देशमुख ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया।

पुलिस ने फुटेज और ऑटो की पहचान कर चालक परवेज को ढूंढ़ निकाला। चालक ने बताया कि यात्री की पहचान न होने पर उसने बैग सुरक्षित रखा था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बैग बरामद कर बच्ची को सौंप दिया। बैग मिलते ही चेरी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

image