1 d - перевести

मध्य प्रदेश की रिद्धि अग्रवाल और कानपुर की चारुप्रज्ञा कुशवाहा ने CLAT 2026 में शानदार प्रदर्शन कर मिसाल पेश की है। बालाघाट के एक बर्तन व्यवसायी की बेटी रिद्धि ने CLAT UG में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर स्टेट टॉप किया है।
वहीं, कानपुर के मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी चारुप्रज्ञा ने बिना किसी कोचिंग के CLAT PG में 134वीं रैंक प्राप्त की है। चारुप्रज्ञा ने केवल सेल्फ स्टडी और मॉक टेस्ट के जरिए यह मुकाम हासिल किया, जबकि रिद्धि ने 12वीं की पढ़ाई के साथ तैयारी की थी।

image