आज प्रातः जनपद अल्मोड़ा के सिरकोन क्षेत्र में द्वाराहाट–नौबाडा–रामनगर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हृदयविदारक दुर्घटना में जिन लोगों का असामयिक निधन हुआ है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूँ।
#condolences #tragicaccident #busaccident #uttarakhand #sirkon #dwarahat #ramnagar #prayersforvictims #speedyrecovery