राजस्थान के सिरोही जिले की 99 वर्षीय कन्या बाई समाजसेवा की एक अनूठी मिसाल हैं, जिन्हें स्थानीय लोग 'मदर इंडिया' के नाम से जानते हैं। स्वयं अशिक्षित होने के बावजूद उन्होंने अपने निजी खर्च पर 100 से अधिक बच्चों को शिक्षा दिलाई है और दाई मां के रूप में 800 से ज्यादा महिलाओं का नि:शुल्क सामान्य प्रसव करवाया है।

सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त कन्या बाई ने अब तक 25 से अधिक अनाथ और गरीब कन्याओं का विवाह भी अपने खर्च पर कराया है। 99 वर्ष की उम्र में भी वे पूरी तरह सक्रिय हैं और आज भी देसी नुस्खों से लोगों का इलाज करती हैं तथा अपनी कमाई का हिस्सा समाजसेवा में लगाती हैं।

image