21 uur - Vertalen

राजस्थान के जालोर (दादाल गांव) का एक सरकारी स्कूल अपनी 'संसद भवन' जैसी डिजाइन के लिए सुर्खियों में है। इसका निर्माण अमेरिका में बस चुके डॉ. अशोक जैन ने करवाया है, जो खुद कभी इसी स्कूल में पढ़े थे।

दरअसल, 2020 में जब वह स्कूल आए, तो प्रिंसिपल ने उनसे जर्जर इमारत की जगह सिर्फ एक कमरा बनवाने की मदद मांगी थी। लेकिन डॉ. जैन ने अपनी माँ की प्रेरणा से करीब 7 करोड़ रुपये खर्च कर पूरा स्कूल ही नए सिरे से बनवा दिया। अब यहां 22 हाई-टेक क्लासरूम, डिजिटल लैब और 7 स्पोर्ट्स कोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

image