19 hrs - Translate

कोचिंग से घर लौटते समय एक मासूम छात्रा अपना स्कूल बैग ऑटो में ही भूल गई। बैग में साल भर की मेहनत, फेयर कॉपियां और होमवर्क था, जिसके खोने के गम में बच्ची फूट-फूट कर रोते हुए थाने पहुँच गई। मासूम के आँसू देखकर पुलिस ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की और तुरंत मदद का वादा किया। पुलिस टीम ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद रास्ते के दर्जनों CCTV फुटेज खंगाले और आखिरकार उस ऑटो को ढूंढ निकाला।
#police #humanity #viralpost #trendingpost

image