1 d - перевести

राजधानी में कोहरे का कहर जारी है, जहां 30 दिसंबर की सुबह भी एक बार फिर दिल्ली घनी सफेद चादर से ढकी हुई मिली। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की परेशानियाँ दोगुनी कर दी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 30 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट और 31 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अब 1 जनवरी को बारिश की संभावना भी जताई गई है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। नतीजतन, जनजीवन, ट्रैफिक और नए साल के जश्न पर असर पड़ सकता है।
#primenews #trendingpost #latestnews #delhi #weatherupdate #weatherforecast #primenewsnetwork #hindinews #delhiaqi #delhiweather #delhi

image