4 heures - Traduire

देश के सबसे बड़े राजनीति परिवार, गांधी परिवार में खुशी की खबर आयी है.

प्रियंका गांधी और रोबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा का रिश्ता अवीवा बेग से तय हुआ है. दोनों सात साल से रिलेशनशिप में थे.

अवीवा बैग एक फोटोग्राफर हैं. उनकी तस्वीरे बड़े प्लेटफॉर्म पर जगह बना चुकी हैं.

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग का रिश्ता देश के उन रूढ़ीवादी जातिवादी माता पिता के लिए साफ संदेश है जो जाति बिरादरी देखकर प्रेम विवाह का विरोध करते.

युवा, किसी जाति संस्कृति धर्म या माता पिता के गुलाम नही होते हैं. क्या पढ़ना है, क्या बनना है और किससे विवाह करना है, इसका अधिकार बच्चों को है.

प्रियंका गांधी और रोबर्ट वाड्रा बधाई के पात्र हैं.

imageimage