रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने सोमवार को शिरडी पहुंचकर साईं बाबा के दर्शन किए। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने रिलायंस बिजनेस ग्रुप की ओर से मंदिर ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये का दान दिया।
अनंत अंबानी ने दान का चेक श्री साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गोरक्ष गाडिलकर को सौंपा। मंदिर पहुंचने पर संस्थान की ओर से उनका स्वागत किया गया। दर्शन के दौरान अनंत ने साईं बाबा की समाधि पर माथा टेका और वहां होने वाली धूप आरती में भी पूरे विधि-विधान से हिस्सा लिया।