कई लोग किताबों में इतिहास पढ़ते हैं लेकिन एक परिवार ने ही इतिहास रच दिया है। देशभक्ति की मिसाल बनकर पीढ़ी दर पीढ़ी बहादुर बेटों ने गर्व से वर्दी पहनी है। यह परिवार 100 से ज्यादा वर्षों से सेना को जवान देते आ रहा है। समय बदलता गया लेकिन परिवार की तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति कम नहीं हुई। हाल ही में परिवार की 5वीं पीढ़ी से सरताज सिंह लेफ्टिनेंट बने और विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
#successstory #