1 d - перевести

लुधियाना के थाना मोती नगर पुलिस ने शेरपुर इलाके में स्थित एक होजरी (कपड़ा) फैक्ट्री में हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात को सुलझा लिया है।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फैक्ट्री से करीब
45 लाख रुपये कीमत के जैकेट व अन्य कपड़े चोरी कर ले गए थे।इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों के साथ-साथ चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पर पहले से 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और चोरी के बाकी माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

#ludhiananews #factorytheft

image