3 ore - Tradurre

भारतीय बेटियों ने श्रीलंका का 5-0 से किया सफाया
अंतिम टी20 में कप्तान हरमनप्रीत कौर की बोली तूती
खेलपथ संवाद
तिरुवनंतपुरम। कप्तान हरमनप्रीत कौर के जुझारू अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पांचवें और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 15 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप किया। भारत ने किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में स्वेदश में पहली और कुल तीसरी बार 5-0 से किसी टीम का सूपड़ा साफ किया है।

image
image
image