7 heures - Traduire

🤪शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर इलाके में महबूब मियां भीषण गर्मी से परेशान थे। पुलिस ने बताया कि कस्बे की रहने वाली छात्रा शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे स्कूल से छुट्टी के बाद चार अन्य छात्राओं के साथ घर लौट रही थी।
रास्ते में खड़े महबूब खान ने छात्राओं से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। बताया गया कि इस दौरान चार छात्राएं वहां से चिल्लाते हुए भाग गईं।
छात्रा का पीछा कर रही छात्रा से युवक ने छे!ड़छाड़ शुरू कर दी, जिसका छात्रा ने विरोध किया।

image