1 د - ترجم

आरामः कल्पवृक्षाणां विरामः सकलापदाम्।
अभिरामस्त्रिलोकानां रामः श्रीमान्स नः प्रभुः॥
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर, श्री अयोध्या धाम में प्रतिष्ठा द्वादशी के पुनीत अवसर पर आज माननीय रक्षा मंत्री श्री Rajnath Singh जी के साथ 'शरणागतवत्सल' प्रभु श्री रामलला के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की अनुकंपा से संपूर्ण जगत में धर्म, शांति और सद्भाव का विस्तार हो तथा सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही प्रार्थना है।
सियावर रामचन्द्र की जय।

image