4 часы - перевести

28 दिसंबर, डॉ. मोहन भागवत जी ने विश्वभर के हिंदुओं से आह्वान किया कि वे अपने आचरण, संस्कार और जीवन-शैली के माध्यम से दुनिया में “हिंदू जीवन-पद्धति” का आदर्श प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विश्व को शक्ति या धन के बल से नहीं, बल्कि धर्म, करुणा और निःस्वार्थ सेवा पर आधारित जीवन से प्रेरणा की आवश्यकता है। जब हिंदू समाज अपने जीवन में आदर्श स्थापित करेगा, तभी विश्व स्वतः उसका अनुसरण करेगा।
#mohanbhagwat #hinduliving #dharma #selflessservice #indianvalues #rss #globalhindu #panchjanya

imageimage