शंघाई में बैठे डॉ. टीबी युवराज ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती दो मरीजों का टूमाई रिमोट रोबोटिक सर्जरी सिस्टम के जरिए सफल ऑपरेशन किया। यह भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई रिमोट रोबोटिक सर्जरी मानी जा रही है।
इस उन्नत तकनीक से रेडिकल प्रोस्टेटेक्टामी और पार्शियल नेफ्रेक्टामी जैसी जटिल शल्यक्रियाएं हजारों किलोमीटर दूर से भी संभव हुईं। टूमाई सिस्टम में 3डी एचडी विजुअलाइजेशन और 5जी/ब्रॉडबैंड तकनीक का इस्तेमाल होता है, जिससे ऑपरेशन तेज, सुरक्षित और अधिक प्रभावी बनता है।
सर्जरी में मात्र 132 मिलीसेकंड का विलंब हुआ, जिससे उपकरणों की निर्बाध आवाजाही और सटीक ऑपरेशन सुनिश्चित हुआ। डॉ. युवराज ने कहा कि इस तकनीक से उच्च गुणवत्ता वाली शल्यक्रिया प्रदान की जा सकती है और इससे भारत सहित दुनियाभर में विश्वस्तरीय उपचार के नए रास्ते खुलेंगे।
यह ऑपरेशन आधुनिक मेडिकल तकनीक और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का शानदार उदाहरण है, जो भविष्य में दूरदराज इलाकों में बेहतर इलाज की संभावनाओं को बढ़ाएगा।