उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक भयानक घटना सामने आई है, यहां एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी और उसकी मानसिक रूप से कमजोर बेटी को उनके देखभाल करने वाले नौकर दंपती ने तीन साल से कैद करके रखा। दोनों को भूखे रखने और टॉर्चर किया। तीन साल तक पिता-पुत्री को कैद रखकर नौकर दंपती ने ऐसा जुल्म किया कि सुनकर रूह कांप गई। रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की सोमवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई।#seasonalc****es #peace #blessings #jesus #christianity #gratitude #jesuschrist #selfreflection #grief #religion
.
ऐसे ही खबरों के लिए यहाँ पढ़ें .. https://thebharatnama.in