कैलाश विजयवर्गीय के तरफ जो टकला आदमी NDTV के पत्रकार अनुराग द्वारी से लड़ रहा था वो

इंदौर के उसी इलाके का पार्षद कमल वाघेला है जहां गंदा पानी पीने से दस लोगों की मौत हुई है.

टकला आदमी को देखकर NAYAK फ़िल्म का भानु का किरदार याद आ गया जिससे सौरभ शुक्ला ने निभाया था.

भानु भी CM के लिए कैमरा बंद कराता है, पत्रकारों को डांटता फटकारता है. अपने नेता के लड़ता है. भानु जैसे लोग हर छोटे बड़े नेता के इर्दगिर्द घूमते हुए मिलेंगे.

मोहल्लों में भानु लोगों का रुतबा किसी मंत्री से कब नही होता है.

image