5 hrs - Translate

ईरान की करेंसी रियाल अमेरिकी डॉलर की तुलना में 14 लाख के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिर गई. यानी अब एक अमेरिकी डॉलर खरीदने के लिए 14 लाख ईरानी रियाल खर्च करने पड़ेंगे. इसका सीधा अर्थ है कि रियाल का मूल्य लगभग समाप्त हो गया. रियाल में यह गिरावट प्रतिबंधों के दबाव एवं क्षेत्रीय तनावों के बीच हुई है. इससे ईरान इससे महंगाई बढ़ गई है.

image