IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट अरुणाभ सिन्हा ने अपनी पत्नी गुंजन तनेजा के साथ 2017 में लॉन्ड्री स्टार्टअप 'UClean' लॉन्च किया, जिसका सालाना टर्नओवर अब 160 करोड़ रुपये से अधिक है। झारखंड के एक साधारण परिवार में जन्मे अरुणाभ को ट्रीबो होटल्स में काम करते हुए प्रोफेशनल लॉन्ड्री सर्विस की कमी महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने यह वेंचर शुरू किया।
शुरुआत में 50-60 निवेशकों से रिजेक्शन झेलने के बाद, उन्हें 25 लाख रुपये की शुरुआती मदद मिली। इसके बाद कंपनी ने फ्रेंचाइजी मॉडल अपनाया। आज UClean के 800 से ज्यादा आउटलेट्स हैं, जो ऐप के जरिए बुकिंग और 'किलो के हिसाब से' कपड़ों की धुलाई व होम पिकअप-डिलीवरी की सुविधा देते हैं।