4 ore - Tradurre

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मॉडल से साध्वी बनने वाली हर्षा रिछारिया की शादी को लेकर बड़ी चर्चा है। दरअसल, इस चर्चा को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद हर्षा ने छेड़ा है। उन्होंने अपने अभियान 'शक्ति सृजन यात्रा' के तहत कौशांबी में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने जनसंवाद भी किया।
हर्षा रिछारिया ने इस दौरान साफ कहा कि उनका होने वाला जीवनसाथी न तो एक्टर होगा और न ही मॉडल, बल्कि वह सनातन धर्म को मानने वाला, समाज और धर्म के लिए सोचने-करने वाला व्यक्ति होगा। हर्षा ने कहा कि शादी को लेकर उनके परिवार की ओर से उन पर कभी कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा परिवार का पूरा समर्थन, प्यार और हौसला मिला है।
#harsharichhariya #shaktisrijanyatra #kaushambi #spiritualjourney #sanatandharma #lifepartnerchoice

image