4 horas - Traduzir

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही पूरा देश उन जांबाज भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को सलाम कर रहा है, जो शून्य से भी नीचे –20°C जैसे जानलेवा तापमान और हाड़ कंपा देने वाली बर्फबारी के बीच सीमाओं पर मुस्तैद हैं। जहाँ दुनिया जश्न में डूबी है, वहीं ये प्रहरी ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों और दुर्गम सीमाओं पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
#indianarmy #salutetosol****rs #newyear2026 #nationfirst #bravehearts #indianforces #proudindia #inkhabar