पत्ते गोभी में अक्सर रिंगवॉर्म होते हैं अगर पत्ता गोभी ठीक से धोया हुआ ना हो या हम कहीं बाहर रेस्टोरेंट में सलाद में खाते हैं तो वह वर्म हमारे दिमाग में चले जाते हैं और वहां कई गांठ बना लेते हैं
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को भी यही समस्या हुई थी
यूपी के अमरोहा में फास्ट फूड में इस्तेमाल की गई संक्रमित पत्ता गोभी के सेवन से 17 वर्षीय छात्रा इल्मा की दर्दनाक मौत हो गई. डॉक्‍टरों को आशंका है कि पत्‍ता गोभी में मौजूद कीड़े या संक्रमण के कारण छात्रा के दिमाग में गांठें बन गई थीं. कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद डॉक्‍टर इल्‍मा को नहीं बचा पाए.
गांव चुचेला कला निवासी नदीम अख्तर हाल ही में परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुए थे. वह वहां कबाड़ का कारोबार शुरू कर रहे थे. उनकी बेटी इल्मा शहर के एक कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी. घरवालों के अनुसार, करीब एक महीने पहले इल्मा को अचानक तेज बुखार आया. स्थानीय इलाज से राहत न मिलने पर उसे नोएडा ले जाया गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसके दिमाग में गांठें होने की जानकारी दी.

image