20 hrs - Translate

बहन आरुषि मिश्रा जी IFS आफिसर बनने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 💐।
#brahman
..
.
IFS आरुषि मिश्रा जिन्होंने ट्रेनिंग का एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर की है जिसकों सुनकर हर किसी को हैरानी होगी. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि फॉरेस्ट ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है. इसमें परीक्षा तो पास कर लेंगे लेकिन इसका ऑफिसर ट्रेनिंग बहुत ही मुश्किल भरा ट्रेनिंग है. आरुषि मिश्रा का कहना है की आप ट्रेनिंग के समय हमेशा सोचेंगे की ये कब खत्म होगा. वो कहती है इसकी ट्रेनिंग में 7 दिन का एक एडवेंचर होता है. इस दौरान घने जंगलों में सोना, बिना बरतन के खाना पकाना. और कई बार यह भी देखा गया की बगल से सांप गुजरा हो. ये सभी अनुभव बहुत डरावने होते हैं.

image