कहते हैं किस्मत कब बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। ज़िला फ़तेहगढ़ साहिब के गांव माजरी सोढियां निवासी किसान बलकार सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने महज़ 7 रुपये की लॉटरी खरीदकर 1 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीत लिया।
जानकारी के मुताबिक, बलकार सिंह ने लॉटरी खरीदने के बाद उसे भूल गए थे। 29 तारीख़ को जब उन्हें इसकी जानकारी मिली और वे सरहिंद लौटे, तो पता चला कि उनकी लॉटरी ने पहला इनाम जीता है।
इस मौके पर बलकार सिंह ने वाहेगुरु का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपने गुरुओं की शिक्षाओं के अनुसार इस राशि का दसवां हिस्सा ज़रूरतमंदों की सहायता में खर्च करेंगे।
लॉटरी विक्रेता मुकेश कुमार ने बलकार सिंह को बुलाकर सम्मानित किया। वहीं, खुशी के इस मौके पर किसान की ओर से लड्डू बांटकर जश्न मनाया गया।
#fblifestyle